कृषि विज्ञान केंद्र लॉक डाउन में भी किसानों को दे रहा है बेहतर सुविधाएं

शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l तहसील नानपारा में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा लॉक डाउन में भी किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूक कर रहा है और बेहतर सुविधाएं में दे रहा है आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवा रहा है l यह जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर बी पी शाही ने बताया कि नानपारा केंद्र 6 ब्लॉकों में काम कर रहा है बीते इस सत्र 3 प्रजाति के गेहूं के बीज दो प्रजाति की सरसों दो प्रजाति की मशरूम एवं जो , प्याज, लौकी, करेला इत्यादि की नवीनतम प्रजाति  के साथ फल किसानों को भी सहयोग किया जा रहा है क्षेत्र के बेरोजगारों को मशरूम, सब्जियां ,मधुमक्खी आदि का प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिया जाता है किसान गोष्ठीया’ कराई जाती हैं l

लॉक डाउन के कारण इस समय व्हाट्सएप के माध्यम से किसानों का सहयोग किया जा रहा है अमृत परियोजना के तहत मिहींपुरवा ब्लाक के 3 ग्रामों में  करेला, लौकी एवं प्याज की खेती कराई जा  रही है यहां के किसान धर्मेंद्र कुमार लौकी की खेती कर रहे हैं ,सजन कुमार प्याज की खेती कर रहे हैं और कई लोग करेले की खेती कर रहे हैं l विजय कुमार मिश्रा ने अपने खेत में हरीश खाद के रूप में ठैचा की बुवाई की है इसके बाद हरि खाद तैयार करेंगे श्री शाही ने बताया कि  इफको के अधिकारी देवव्रत सिंह को ठैचा  उपलब्ध कराई गई है वह किसानों को  निशुल्क दे रहे हैं l किसानों के लिए महत्वपूर्ण मृदा परीक्षण हैं मृदा परीक्षण के बाद देसी खाद से किसानों को खेती करने की सलाह दी जाती है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें