कुशीनगर : 188.50 लाख रुपये से लगेंगे 13 वाटर एटीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कसया, कुशीनगर । कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के निरंतर प्रयास से शासन ने 13 , 01 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान किया है। परियोजनाओं से कुशीनगर के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। पूरे विस् क्षेत्र के लिए रूप रेखा तैयार कर लिया गया है। कुशीनगर विधायक पाठक के प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से परियोजनाओं के शासन द्वारा स्वीकृत मिलने की जानकारी दी है। इनमें नगरपालिका परिषद कुशीनगर में पेयजल के लिए 188.50 लाख रुपये से 13 वाटर एटीएम

विधायक पीएन पाठक के प्रयासों की लोगों ने की सराहना

पालिका परिषद कुशीनगर में 16 नालों के निर्माण के लिए 396.09 लाख रुपये, हिरण्ड्यवती नदी पर सिसवा महन्थ अवैद्यनाथ नगर में सेतु निर्माण के लिए 336.01 लाख रुपये, रजवाबर घाघी नदी पर सेतु निर्माण के लिए 381.03 लाख रुपये शासन स्तर से स्वीकृत हुआ है। विधायक श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुखी राष्ट्र व राज्य निर्माण के सपनों की दिशा में जनपद के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। पूरे विस् क्षेत्र में विकास का खाका तैयार किया गया है। सभी प्रकार की योजना को मंजूरी मिलते ही जमीन पर उतारा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें