कुशीनगर : सिर्फ BJP सरकार में हो रहा रेता गांव का विकास : मुख्य अतिथि

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खड्डा,कुशीनगर। नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपी नेडा कुशीनगर के तत्वाधान में खड्डा विधानसभा क्षेत्र के रेता क्षेत्र के गांवों को रोशन करने के उद्देश्य से आजादी के बाद पहली बार नारायणी नदी पार के गांव शिवपुर नारायणपुर हरिहरपुर मरिचहवा में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में विकास की विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे ने कहा कि आजादी के बाद से रेता क्षेत्र के गांव को रोशन करने का प्रयास आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया था। नारायणी नदी के कटान से विद्युत तार व पोल बह जाने के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चली थी। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडेय और मेरे प्रयास से शिवपुर नारायणपुर हरिहरपुर मरिचहवा के 40 घरों को रोशन करने का कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों को प्रदान किए गए योजनाओं के प्रमाणपत्र

इसके साथ ही 100 दिन मजदूरी करने वाले मजदूरों को मनरेगा योजना अंतर्गत प्रशस्ति पत्र साथ ही आशाओं को मोबाइल फोन, 40 परिवारों को आवास की सुविधा, 5 परिवारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा, 10 परिवारों को राशन कार्ड की सुविधा, आदि विकास कार्य के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं सरकारें तो बहुत बनी लेकिन रेता क्षेत्र के विकास के लिए जो योजनाएंसरकार ने संचालित की है वह धरातल पर दिखने लगा है। विशिष्ट अतिथि विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था, तभीनारायणी नदी पार के गांव की दुर्दशा देखते हुए हमने गांव को रोशन करने की ठान ली और जिसका प्रतिफल यह है कि अभी तो 40 परिवारों में सोलर प्लेट दिए जा रहे हैं। जो भी घर बचे हुए हैं उन्हें भी सोलर प्लेट देकर उनके घर में रोशनी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा साथ ही विद्युत विभाग के जो पुल और तार बाढ़ में बह गए हैं।

सौर ऊर्जा संचालित रोशनी से अब जगमग होंगे दियारा के गांव : विधायक

उन्हें भी ठीक कराने का कार्य किया जाएगा। नारायणी नदी पार के लोगों का जो स्नेह और प्यार हमको मिला है। वह सारा कर्ज हम इस क्षेत्र के विकास को करा करके उतारने का कार्य करेंगे। मेरे घर के दरवाजे रेता क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खुले रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़क की मांग की गयी। इस मौके पर डीएम रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश उपाध्याय, हीरामन साहनी, नरसिंह प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार ,प्रदीप कुमार मल्ल एडीओ पंचायत, आफताब आलम, कमल प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें