कुशीनगर : 354 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य चेकअप, दी गई जरूरी दवाएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कसया,कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के केशवनगर (गोपालगढ़) प्राथमिक विद्यालय में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 354 मरीजों का निःशुल्क जांच व दवा दिया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि इंसानियत का यह पहला कदम नहीं बल्कि यह मानवता को बनाए रखने के लिए यह एक अद्वितीय कदम है। शिविर आयोजित कर निःशुल्क मरीजों के स्वास्थ्य का चेकअप पर उन्हें दवा मुहैया कराना।

इंसानियत के साथ मानवता के लिए मरीजों की सेवा अद्वितीय पहलः ब्रह्माशंकर

यह कार्य सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर ने मुहिम चलाया है। पूर्वांचल को कैंसर मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है। शिविर में डॉ.आलोक तिवारी ने बताया कि कैंसर का इलाज काफी हद तक जागरूकता से सफल हो सकता है। हम गुटका, पान, शराब जैसे धुम्रपान को पूरी तरह से अपनी जीवन से त्याग दें। जब भी शरीर में कैंसर बीमारी के कुछ लक्षण दिखाई दे तो गंभीरता से चिकित्सक से परामर्श लेकर यथाशीघ्र इसका निदान कराएं। क्यों कि कैंसर का सफल इलाज ऑपरेशन, कीमोथेरेपी आदि विधियों से संभव है।

अंत में स्वास्थ्य शिविर के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. प्रियेश त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन जाहिद अंसारी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य अलाउद्दीन अंसारी, समाज सेवी पुनीत पाण्डेय, पूर्व प्रधान विजय तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऐनुल हक, पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव, भागवत यादव, मनोज तिवारी, कृष्ण मोहनलाल, कुंवर सिंह, विकास जायसवाल, नवीन, सचिन त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे। टीम में शामिल गोरखपुर से डॉ. गौरव पोपली, डॉ. आशीष प्रजापति, डॉ. तारीक अनवर, डॉ. अंजली जैन, डॉ. सौरव मिश्रा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें