मॉडल के प्यार में पागल, शख्स ने टीचर पत्नी को उतारा मौत के घाट…

नई दिल्ली:  वबाना इलाके में करवाचौथ की रात सुनीता नाम की जिस महिला की दर्दनाक हत्या हुई थी जिसमे  पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बवाना में लेडी टीचर सुनीता के मर्डर के कनेक्शन में बॉलिवुड की एक उभरती ऐक्ट्रेस एंजल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। अब इस हत्या का कनेक्शन मायानगरी मुंबई में भी मिला है। पुलिस पूछताछ में मंजीत ने खुलासा किया कि वह अपनी प्रेमिका एंजेल गुप्ता से शादी करना चाहता था इसलिए उनसे भाड़े के हत्यारों से पत्नी की हत्या करवा दी।

पुलिस ने अब एंजेल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस केस को सुलझाने में पुलिस को सुनीता की पर्सनल डायरी हाथ लगी थी जिसमें एंजल का जिक्र किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मंजीत और एंजल के कॉल डिटेल्स चैक किए तो उसके हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे। 26 साल की एंजेल गुप्ता यूपी की रहने वाली है और उसका असली नाम शशिप्रभा है।

एंजेल के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है और उसकी मां दिल्ली में सीपीडब्ल्यूडी कर्मचारी है। मां आरकेपुरम स्थित सरकारी क्वार्टर में रहती हैं। रोहिणी के सेक्टर 3 में रहने वाला राजीव गुप्ता उसका मुंहबोला पिता है जिसका दिल्ली में होटल और रेस्तरां का व्यवसाय है। मुंबई के जिस फ्लैट में एंजेल रहती थी उसकी 50 हजार रुपये महीने का किराया भी राजीव ही देता था।

वहीं मंजीत प्रॉपर्टी का काम करता है और एंजेल और उसकी मुलाकात गुड़गांव के एक होटल में हुई और इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। मुंहबोली बेटी के सपने को पूरा करने के लिए राजीव और मंजीत ने सुनीता को ठिकाने लगाने का प्लान किया और भाड़े के हत्यारों से सुनीता की हत्या करवा दी।

एंजेल कई एलबमों में काम कर चुकी है और कई कंपनियों के लिए उसने फोटोशूट भी किया। खबरों की मानें तो सुनीता की हत्या के लिए हत्यारों को लाखों की रकम दी गई थी।

Leave a Comment