16वें दिन राहत का सिक्सर : जानिए अपने शहर में आज के पेट्रोल डीजल के दाम

आज भी मिली राहत: पेट्रोल 19 पैसे तो डीजल 14 पैसे हुआ सस्ता

नयी दिल्ली : लगातार पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम के बाद अब लोगो के रहत की सास ली है. यह दिवाली से पहले अच्छी खबर है। पहले जिस गति से पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ रहे थे अब उसी गति से कम भी हो रहे हैं। तेल की कीमतों के बढ़ने से सभी रोजमर्रा की चीजों के दाम भी बढ़ने लगने है परिणामस्वरूप महंगाई बढ़ जाती है. सोमवार को तेल कंपनियों ने फिर तेल के दामों में कटौती की.

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे घटकर 79.18 और डीजल 14 पैसे घटकर 73.64 रुपये हो गया है. वहीं मुबंई में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली कटौती की गई है. एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर मिला. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर बिका.

वहीं देश के अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है. जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 75.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है. जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 77.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी जारी है. कच्चे तेल का भाव घटने आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना है. जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें