लखीमपुर : खेत में गए युवक को बाघ ने उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला अधखाया शव

बिजुआ खीरी। भीरा वन रेंज क्षेत्र के बफर जोन में जंगल के निकट खेत पर घास लेने गये एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया और जंगल में घसीट ले गया जिसका सुबह अधखाया शव जंगल के अंदर मिला । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक का गुड्डू पुत्र जोखे उम्र लगभग (38) वर्ष पल्हनापुर का निवासी था।

मृतक की पत्नी के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गुड्डू खेत से घास लेने को कहकर गया था। शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसे जंगल के निकट इधर-उधर ढूँढा लेकिन, उसका कहीं पता न चला। बताते है सुबह गुरुवार को गांव के लोग जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे उन्होंने क्षत-विक्षत अवस्था में गुड्डू का शव जंगल में देखा जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने शव की पहचान की।

मृतक के परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग को दी गयी, जिसके बाद वन विभाग की टीम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची। बता दें गुड्डू के चार बच्चे हैं और वह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था। अब उसके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा ग्रामीण बताते है मृतक के पास नाम मात्र की जमीन है। वही ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही गांव के निकट टाइगर ने एक गोवंश को अपना निवाला बनाया था। आए दिन टाइगर गांव के आसपास देखा जा रहा है लेकिन, वन विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है ।

इस बारे मे डिप्टी रेंजर अनुज रंजन ने बताया कि क्षेत्र में अभी जल्द में एक जागरूकता सन्देश कार्यक्रम पल्हनापुर गाँव मे किया था और लगातार लोगो को जंगल के किनारे अकेले जाने से मना किया जा रहा है। जंगल में हिंसक पशु है कोई भी व्यक्ति अकेले जंगल की तरफ अपने खेतों में भी न जाए टीम बना कर हांका लगाते हुए खेतो को जाए।

वन विभाग द्वारा भीरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें