लखीमपुर : होलिका की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीण बोले- होनी चाहिए कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पसगवाॖॅ खीरी। लखीमपुर जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्लुआ गांव में होलिका दहन की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर घर बनाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वजों के जमाने से ही गांव के लोगों द्वारा इस जमीन पर होलिका दहन किया जा रहा है हैं। सब कुछ जानते हुए भी गांव के कुछ लोगों को द्वारा सार्वजनिक होलिका दहन की जमीन पर पक्का मकान बनाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

गांव के लोगों ने कहा है कि इससे हम लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। गांव के सभी ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व इस जमीन पर पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर रहे लोगों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से की गई थी जिसके बाद उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। शुक्रवार को फिर से उसी जमीन पर निर्माण कार्य चालू कराया गया। ग्रामीणों द्वारा फिर से लेखपाल को सूचना दी गई। 

वर्जन – लेखपाल, नवल किशोर दीक्षित

इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल नवल किशोर दीक्षित से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है जरूरत पड़ने पर जो निर्माण हो चुका है उसको हटवाया जाएगा।

वर्जन – एसडीएम मोहम्मदी, अवनीश कुमार

इस संबंध में एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि पहले सूचना मिली थी कि होलिका दहन की जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कराया जा रहा है जिसके बाद कार्य को रुकवाया गया था। अगर फिर से उक्त जमीन पर कार्य हो रहा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें