लखीमपुर : अधिकारी की अभद्रता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच हुई शुरू

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

निघासन खीरी। एक तरफ सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, तो वहीं ब्लाक स्तर पर महिलाओं के लिए संचालित हो रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बैठे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी महिलाओं समूह सखी के प्रति गंदी सोंच के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ताजा मामला निघासन ब्लॉक में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी साजिद के द्वारा पत्रकारों के साथ साथ ब्लॉक में तैनात एक ग्राम रोजगार सेवक पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करने का एक वायरल ऑडियो सामने आया है। इसके साथ साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी उक्त साजिद के द्वारा अभद्रता करने का एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमे समूह सखियों द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था, वायरल ऑडियो में ब्लाक में कार्यरत रोजगार सेवक सहित स्थानीय पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी के साथ समूह सखियों का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

अभद्र टिप्पणी से नाराज पत्रकारों सहित ग्राम रोजगार सेवकों ने रोष जताते हुए बीडीओ निघासन जयेश कुमार सिंह को अलग अलग ज्ञापन दिया, वहीं मुस्कान प्रेरणा संगठन की सखी मंजू देवी, अमिता आदि के द्वारा बीडीओ निघासन को समूह के खाते से पर्सनल खाते में 110000 रुपए ट्रांसफर कर गबन करने का एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं निश्चित समयावधि में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही न होने पर पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। वहीं स्वयं सहायता की महिलाओं के प्रति अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के मामले पूर्व में भी आ चुके हैं। 

बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार सेवक संघ व पत्रकार संघ सहित समूह की महिलाओं के द्वारा ज्ञापन दिया गया। उक्त कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें