लखीमपुर : मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

बिजुआ खीरी। बरसात के साथ तेज़ आँधी ने किसानों पर मानो सितम ढा दिया। बेमौसम बरसात के चलते गांवो में किसानों की भीगी पलके उनका नुकसान बया कर रही है। गन्ने की खड़ी फसल बरसात के साथ आई तेज़ आँधी में चारो तरफ बिखर गई है वही खेत में खडी धान की फसल गिर कर भीग कर बर्बाद हुई जा रही है। किसानों के चेहरे पर मायूसी की शिकन है लेकिन किसान कुदरत के आगे मजबूर हैं।

संपूर्ण लखीमपुर खीरी में दोपहर के बाद अचानक मौसम बिगड़ जाने से किसानों की हालत बिगड़ने लगी जिसमें ब्लाक बिजुआ क्षेत्र में सोमवार दोपहर लगभग दो बजे से मौसम खराब होने लगा और बादल छाने लगे। लगभग 3 बजे काले बादलों ने दिन को एकदम रात जैसा कर दिया। सारी सोलर लाइट स्वतः ही जल गई, दिन में ही एकदम रात जैसा नजारा हो गया। रोड पर वाहन चालकों को दिन में लाइट जलानी पड़ी। किसानों द्वारा धान की फसल को बड़ी मेहनत से तैयार किया गया, अब अचानक मौसम बदलाव में हुई बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है।

किसान की धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है, अब अचानक हुई बरसात से धान की फसल को काटने व मशीन से निकालने में बाधा होने लगी है। साथ ही अक्टूबर में होने वाली गन्ने की बुआई में भी इस बरसात ने बाधा उत्पन्न की है। किसानों को अपनी फसलों को लेकर काफी चिन्ता सताने लगी है। वही तेज रफ्तार से चली आंधी से जहा तहां रोडो पर पेड़ो के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। आंधी के कारण बिजुआ समेत जिले के तमाम क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही। इस बारिश और आंधी से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

पसगवाॖॅ क्षेत्र अंतर्गत तेज बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, धान की फसल को हुआ नुकसान –

सोमवार दोपहर के बाद आई तेज आंधी के साथ बारिश ने किसान के चेहरे की खुशी छीन ली‌। तेज आंधी हवा के साथ हुई ओलावृष्टि से धान की फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। जिले में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। दोपहर करीब 2:00 बजे ही आसमान में काले बादल छा गए। अचानक तेज आंधी और झमाझम बारिश होने लगी। तूफान बारिश से पहले फुटपाथी दुकानदार अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह पर चले गए। क्षेत्र में करीब 1 घंटे से ज्यादा उठी आंधी और बारिश के बाद मौसम ठीक हुआ तो घर जाने के लिए इधर उधर छिपे लोग सड़क पर निकल गए। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड गए तो कई झुग्गी झोपड़ी को नुकसान पहुंचा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उचौलिया से जंग बहादुर के बीच में रोड पर दो जगह लिप्टिस के पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।तेज आंधी और बारिश से विद्युत आपूर्ति हुई ठप टूटे खंबे। 

 सोमवार के दोपहर के बाद आई तेज आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप हुई है –

जंग बहादुर गंज सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति पा रहे सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है। जेई सुशील वर्मा ने बताया है कि तेज आंधी के कारण मेंन सप्लाई के 9 पोल टूटे हुए हैं। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू होने में कल तक का समय लगेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें