लखीमपुर : अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

निघासन/लखीमपुर खीरी। खीरी के निघासन इलाके के तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की मौत होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आपको बताते चलें कि तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवारी निवासी प्रवेश उर्फ पिंटू पुत्र कंधई लाल जो मंगलवार की शाम को घर से बाहर निकला था, जो घर नहीं पहुंचा, रात 12:00 बजे के बाद तिकुनियां कोतवाली के रननगर निवासी सरदार पूरन सिंह ने प्रवेश की पत्नी को फोन करके बताया कि एक युवक उसके घर के पास पड़ा हुआ है।

वहीं जो अपना नाम प्रवेश उर्फ पिंटू बता रहा है, पूरन सिंह की सूचना पर बुधवार की सुबह प्रवेश उर्फ पिंटू को ई रिक्शा पर बैठकर घर भेज दिया, जिसपर प्रवेश की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसके पति अर्धविक्षिप्त हैं जिनका दिमागी संतुलन ठीक नही है, जिनकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई, प्रवेश कुमार पिंटू की मौत से घर सहित आस पास में शोर शराबा मच गया, ग्रामीणों में तरह तरह की बातों को लेकर कानाफूसी होने लगी, कि पिंटू की मौत लाठी-डंडों से पीटने से हुई है और मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे तिकुनिया इंस्पेक्टर राजू राव सहित उपनिरीक्षक फरीद खान ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, वही इंस्पेक्टर राजू राव ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पिंटू के मौत के कारणों का पता चलेगा, इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वहीं रननगर निवासी पूरन सिंह से ने बताया कि रात में चार पांच लोग पिंटू को दौड़ा रहे थे, जब मैंने रोका तो अज्ञात चार पांच लोग पिंटू को मारपीट कर मौके से फरार हो गए, जब मैंने पिंटू से उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं सिसवारी का रहने वाला हूं और यह लोग मुझसे पैसा छीनना चाहते थे, उसने अपनी पत्नी का नंबर दिया जिससे प्रवेश उर्फ पिंटू की बात उसकी पत्नी से कराई जब उसे कोई लेने नही आया तब अगली सुबह लगभग 5:30 बजे पिंटू को ई रिक्शा पर बैठा पिंटू के घर भेज दिया। उसकी मौत कैसे हुई यह मैं नहीं बता सकता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें