लखीमपुर : विद्यालय में बिना इजाजत के होती है छुट्टा पशुओं की एंट्री

लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौसर जोगी स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्री वाल अधूरी बनी है।जिसके चलते विद्यालय में छुट्टा पशुओं का आना जाना लगा रहता है जिससे छात्र छात्राएं भयभीत रहते हैं।विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री वाल अधूरी होने से विद्यालय में छुट्टा हिंसक पशु आ जाते हैं जिससे हम स्कूल परिसर में पेड़ पौधे भी नहीं लगा पा रहे हैं।

विकास क्षेत्र बिजुआ के प्राथमिक विद्यालय नौसर जोगी की बाउंड्री वाल के संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर अधिकारियों ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल की बाउंड्री वाल बनाए जाने के संबंध में संज्ञान लेते हुए स्कूल की बाउंड्री वाल बनवाने का निर्णय लिया। स्कूल की बाउंड्री वाल बनना प्रारंभ हुई।अधूरी बाउंड्री वाल बनने के बाद बाउंड्री वाल का कार्य अचानक रुक गया। बाउंड्री वॉल पूरी न होने से अराजक तत्व विद्यालय में घूमते रहते हैं।

विद्यालय की बाउंड्री पूरी न होने के चलते बच्चों को विद्यालय के अन्दर भी बहुत ही सावधानी से रहना पड़ता है, कि कहीं से कोई छुट्टा हिंसक पशु न हानि पहुंचा दे। इससे बच्चों को ही नही बल्कि अध्यापको को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बताया कि जब हम सुबह विद्यालय पहुंचते हैं तो पूरे विद्यालय में पशुओं द्वारा किया गया गोबर पूरे विद्यालय परिसर में फैला हुआ मिलता है। जिसकी साफ सफाई करवाने में घण्टो का समय लगता है,इतना ही नही कुछ गाँव के लोग विद्यालय में घुसकर विद्यालय में लगी ईंटो को भी बिखेर देते हैं।जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

प्राथमिक विद्यालय नौसर जोगी की बाउन्ड्री अधूरी पड़ी है, कारण यह है कि अभी तक जो आधी बाउन्ड्री बनी हुई है उसका पेमेन्ट नही हुआ है,जिस कारण बाउन्ड्री अधूरी पड़ी है। पेमेंट मिलते हैं विद्यालय की बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
शिवकुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान नौसर जोगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें