लखीमपुर खीरी : कस्तूरबा विद्यालय की पांच छात्रा राज्य स्तरीय अंडर फोर्टीन खेल कूद मे चयनित

निघासन खीरी। जनपद लखीमपर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पांच होनहार छात्राओं का बॉलीवाल, कबड्डी सहित 100 मीटर दौड़ के लिए राज्य स्तरीय अंडर फोर्टीन खेल कूद में नाम चयनित हुआ है, जिसको लेकर कस्तूरबा विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई, नाम चयनित होने के बाद विद्यालय पहुंची छात्राओं का फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया।

इसी क्रम में नगर पंचायत निघासन के कस्बा रकेहटी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षारत कक्षा 8 की होनहार छात्रा प्रियंका पुत्री दौलतराम का राज्य स्तरीय अंडर फोर्टीन बॉलीवाल की टीम में चयन हुआ है, जिसके तहत प्रियंका को बुलंदशहर में हो रहे राज्य स्तरीय बॉलीवाल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है।

रकेहटी विद्यालय की वार्डेन सविता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियंका के पिता दौलतराम एक मजदूर पेशा व्यक्ति हैं, जिसकी होनहार बिटिया हमारे विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा है जिसका नाम राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में चयनित होने पर विद्यालय सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया है, जिसका विद्यालय पहुंचने पर मुंह मीठा कराकर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें