लखीमपुर खीरी: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, इलाके में हंगामा

गोला गोकर्ण नाथ-खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा रोशन नगर में झोलाछाप के इलाज से एक बच्ची की जान चली गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत दवाई देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।थाना क्षेत्र के कस्बा रोशन नगर में बालाजी क्लीनिक नाम से एक झोलाछाप काफी अरसे से क्लीनिक चला रहा है। जो लोगों को बेहतर इलाज देने के नाम पर गुमराह करता है और उनके इलाज के नाम पर धन कमा रहा है।

मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम दूलीपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि बेटी पायल देवी (3) की बुधवार को तबीयत खराब हुई तो वह अस्पताल लिए जा रहा था तभी रोड पर ही मौजूद झोलाछाप ने बेहतर इलाज का झांसा देकर बच्ची को एडमिट कर लिया।

तीन दिन तक कोई फायदा नहीं हुआ। पवन कुमार का कहना है कि शनिवार को चौथे दिन भी डा आरके खत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। वह सुबह पैसे का इंतजाम करने घर जा रहा था। आरोप है कि झोलाछाप ने पता नहीं कौन सी दवाई दी जो अचानक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। तमाम लोगों ने पहुंचकर उन्हें शांत किया। अब दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें