लखीमपुर खीरी : 10 वर्षों से भटक रही रामबेटी को देर से सही पर मिला बेहतर इलाज, डॉक्टर सच में भगवान का रूप हैं

लखीमपुर खीरी। मितौली तहसील के अंतर्गत ग्राम भदोही निवासिनी रामबेटी उस समय निराश हो गई जब उन्हें तमाम अस्पतालों ने अलग-अलग प्रकार की बीमारियां जैसे गठिया, टीवी इत्यादि बताकर काफी समय तक इलाज किया लेकिन उन्हें आराम नहीं मिली। ऐसे में उनके लिए एक-एक दिन भारी पड़ रहा था। गांव के ही एक पड़ोसी ने जब उन्हें गोला स्थित सनशाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर कौशल वर्मा के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने डॉ कौशल वर्मा से जब कूल्हा प्रत्यारोपड करवाया तब जाके उन्हें स्थाई रूप से समस्या का समाधान मिला।

संवाददाता से बातचीत मे पीड़िता रामबेटी (45) ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व साइकिल के कैरियर पर बैठकर जा रही थी तभी अचानक ठोकर लगने से साइकिल से उछल कर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे शरीर में समस्या शुरू हो चुकी थी। जिसका इलाज तमाम जगह कराते कराते जीवन में निराशा आ चुकी थी। वही ना सिर्फ पीड़िता रामबेटी कि जीवन में परेशानियों का संकट आ गया अन्य परिजनों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

इसी बीच पीड़िता रामबेटी के गांव के एक पड़ोसी ने डॉ कौशल के बारे में जब बताया तब वहां इलाज करा कर समस्या का जड़ से इलाज मिला। डॉ कौशल की सराहना करते हुए राम बेटी ने बताया कि अभी तक सुना ही था कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन जिस प्रकार से डॉ कौशल ने इलाज में आर्थिक सहयोग करते हुए सही इलाज किया और जीवन को एक नई दिशा दी इससे लगता है कि वाकई में ऐसा कहना सही है। वही डॉक्टर कौशल से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व से सरकारी अस्पताल में काम करने की वजह से इस प्रकार की सेवा करने का मौका नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते नौकरी त्याग कर स्वयं के प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों का हड्डी एवं जोड़ रोगों से संबंधित इलाज किया जा रहा है।

नगर या आसपास के क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती थी जिसके चलते यह कदम उठाया गया था। अब घुटना, कुल्हा प्रत्यारोपड, स्पाइन सर्जरी एवं स्पोर्ट्स इंजरी, व अन्य तमाम हड्डी से संबंधित समस्याओं का इलाज किया जा रहा है। और इसी प्रकार से जरूरतमंदों का हरसंभव प्रयास कर मदद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें