लखीमपुर खीरी : अज्ञात वाहन ने गौवंशीय पशुओं को रौंदा, आधा दर्जन पशुओं की हुई मौत 

मितौली खीरी। थाना क्षेत्र के कचियानी राजा लोने सिंह पेट्रोल पंप के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने मार्ग पर बैठे करीब एक दर्जन आवारा गौवंशीय पशुओं को रौंद दिया। जिसमें छः पशुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि करीब आधा दर्जन पशु घायल हो गए। देर रात पुलिस द्वारा मृत सभी पशुओं को गड्ढे में गडवा दिया गया है। सुबह पहूँची पशु चिकित्सकों की टीम ने घायल पशुओं का प्राथमिक उपचार किया।

मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कचियानी राजा लोने सिंह पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात मार्ग पर बैठे करीब एक दर्जन आवारा गौवंशीय पशुओं को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने रौंद कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मितौली पुलिस ने मार्ग पर मृत पड़े पशुओं को पास में सड़क के किनारे जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदवाकर गडवा दिया। वही मंगलवार की सुबह खून से लथपथ घायल पड़े आवारा पशुओं का मितौली पशुचिकित्सक डा०अनुपम सिंह ने अपनी टीम के साथ इलाज किया गया।

थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान ने बताया कि सोमवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने पशुओं को रौंद दिया था सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर मृत पशुओं को दफन करवाकर घायल पशुओं का इलाज करवाया गया है। वही पशुओं को रौंदने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षक दल ने सौंपा ज्ञापन 

सोमवार देर रात कचियानी राजा लोने सिंह पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने करीब एक दर्जन गोवंश पशुओं को रौंद दिया था। जिससे आक्रोशित भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के लोगों ने बेसहारा गौवंशीय पशुओं को गौशाला भेजने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं मितौली पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। 

भारतीय हिन्दू परिषद गौ रक्षा दल के लोगों ने दिए ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद कस्ता से मितौली तक शाम होते ही सैकडों गौवंशीय बेसहारा पशु मार्ग पर बैठे नज़र आते है। आये दिन गौवंश व मनुष्य इससे मार्ग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सभी गौवंश को पकड़वाकर गौशाला में संरक्षित कराए जाने की मांग की है। इस मौके संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश जी महाराज प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष विपनेश अवस्थी मंडल उपाध्यक्ष लखनऊ शिवांश अवस्थी, मंडल मीडिया प्रभारी, महेंद्र कुमार मौर्या, जिला संगठन मंत्री पवन मिश्रा, ललित कुमार शुक्ला, श्याम बाबू पाण्डेय मोहित सिंह, सुधीर तिवारी, सहित तमाम गौरक्षक दल के लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें