लखीमपुर : अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई मजदूर की मौत

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज के बरगवां रोड पर स्थित अवैध तरीके से संचालित पारस अस्पताल की लापरवाही से
अनूप विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी बरगवां रोड नई बस्ती खखरा की अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से दुखद मौत हो गई। मजदूर अनूप विश्वकर्मा को दो दिन भर्ती करके ठीक होने का दावा करने वाले स्वयं घोषित डॉक्टरों ने शनिवार की सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद परिजनों से कहा की मरीज को चाहे जहां ले जाओ।

अवैध अस्पताल के सामने शव रखकर किया गया प्रदर्शन

आनन फानन मे मजदूर को परिजन सीतापुर ले गए वहां डॉक्टरों ने हालत खराब होने के चलते लखनऊ जाने की सलाह दी। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही अनूप विश्वकर्मा की मौत हो गई। परिजनों ने बताया की अनूप विश्वकर्मा की एक 5 साल की लड़की है। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। शाम लगभग चार बजे उप जिला अधिकारी मितौली द्वारा पारस अस्पताल का निरीक्षण किया गया लेकिन अस्पताल बंद पाया गया। सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि मामला मीडिया कर्मियों के माध्यम से ही संज्ञान में आया है अधीक्षक से कार्रवाई करने को लेकर कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें