लखीमपुर : खनन माफियाओं ने मासूम की ले ली जान, आरोपियों पर दर्ज FIR

लखीमपुर खीरी। निघासन इलाके के एक गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन माफियाओं ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली, मासूम अपने पिता के साथ खेतों में पानी लगवाने के लिए गया हुआ था, जो अपने घर को वापस आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर का अगला पहिया मासूम के सीने के ऊपर से निकल गया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में मासूम को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मासूम ने दम तोड दिया। मासूम को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मासूम की मौत से घर सहित गांव में मातमी माहौल बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों सहित इलाके में खनन माफियाओं के प्रति गहरा रोष व्याप्त हुआ है।

आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली इलाके के बैरिया के कट्ठौहा गांव निवासी रमेश कुमार अपने पुत्र कृष्णा के साथ अपने खेत में पानी लगा रहा था, और उसका 11 वर्षीय पुत्र कृष्णा खेत से अपने घर को वापस जा रहा था, तभी तेज रफ्तार खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम कृष्णा को टक्कर मार दी, और ट्रैक्टर का अगला पहिया मासूम के सीने पर से निकल गया, जिसे गंभीर कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में मासूम को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मासूम ने दम तोड दिया।

वहीं मासूम को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पीड़ित पिता ने खनन माफिया और ट्रैक्टर चालक सुनील के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बताते चलें कि निघासन इलाके में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि शाम होते ही खनन माफिया निघासन सहित तिकुनियां कोतवाली और सिंगाही थाने में सक्रिय हो जाते हैं जो रात रात भर अवैध मिट्टी सहित बालू का खुलेआम खनन करते हैं, जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें