लखीमपुर : सावन मेले को लेकर तैयारियां शुरु, चौकी प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी। अमीरनगर सावन मास में बाबा टेंढेनाथ धाम पर लगने बाले मेले की तैयारियां शुरु हो गई है।सावन मास की शुरुआत होते ही दूर-दराज से आने बाले कांवडियो के पहुंचने का शिल शिला शुरु हो जाता है। मान्यता है कि वनवास काल में पांडवो ने यहां अपना समय व्यतीत किया था तथा शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी।तब से कई युगो से श्रद्धालु बाबा टेढ़ेनाथ की पूजा अर्चना करते आ रहे है।पवित्र सावन माह में क्षेत्रीय लोगो के अलावा गैर जनपद के श्रद्धालुओं का जत्था आकर भी बाबा टेंढेनाथ का जलाभिषेक कर मनौतियां मांगता है।

आगामी सावन मास के उपलक्ष्य में बाबा टेढ़ेनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों के जत्थों के आवागमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को अमीरनगर चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र यादव ने बाबा टेंढेनाथ के पुजारी तथा कांवड़ यात्रा के आयोजकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया।इस दौरान चौकी प्रभारी ने पुजारी तथा सावन मेले के आयोजकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया ।कांवड़ यात्रा व श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर के पुजारी से वार्ता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें