लखीमपुर : तहसील सभागार में एसडीएम ने भारत मां के दोनों लाल की मनाई जयंती

मोहम्मदी खीरी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार की उपस्थिति में महात्मा गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर एसडीएम(न्यायिक) अनीता यादव व तहसीलदार नीलम तिवारी, दोनों नायब तहसीलदार हर्ष निशांत व रामबालक सहित उपस्थित तहसील कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तदुप्रांत एसडीएम, तहसीलदार और सभी तहसील कर्मचारियों के द्वारा महात्मा गांधी की पसंदीदा रामधुन “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम” गाया गया।

बार एसोसिएशन के श्री राम सभागार में एडीजे सुरेन्द्र पाल सिंह, अध्यक्ष आलोक सिंह, महामंत्री लालता प्रसाद व समस्त अधिवक्ताओं के द्वारा मां भारती के दोनों लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, अधिशाषी अधिकारी गुंजन गुप्ता व पालिका के समस्त कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें