लखीमपुर : एक्सपायर पोषाहार की शिकायत करने पर लाभार्थी से हुई अभद्रता

लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायतो में आंगनवाड़ी केंद्रों पर जमकर धांधली की जा रही हैं, जिसका खामियाजा गर्भवती महिला व नन्हे मुन्हे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभार्थी लल्ली देवी पत्नी छोटू निवासी महेशापुर विकास खण्ड बिजुआ दिनाँक 07/11/2023 को आंगनवाड़ी केन्द्र पर अपना पोषाहार लेने गई जहाँ पहले ही ही आंगनवाड़ी सरोजनी देवी के पति नरेन्द्र यादव ने पोषाहार देने से मना कर दिया और कहा कि तुमने पिछले माह एक्सपायर पोषाहार की शिकायत की थी, अब तुम्हे कभी भी पोषाहार नही देंगे। इतना कहकर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए धक्का मारकर भगा दिया। जिसकी शिकायत लाभार्थी महिला ने खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ खीरी से कर न्याय की गुहार लगाई है।

लखीमपुर पिछले माह एक्सपायर पोषाहार की शिकायतकर्ता थी महिला

जबकि पिछली शिकायत में एक्सपायर पोषाहार बांटे जाने के सम्बंध में शिकायत हुई थी, शिकायत कर्ता ने बताया उसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से समाचार के माध्यम से आंगन बाड़ी सेंटर पर कार्यकत्री सरोजनी देवी के पति जो अवैध रूप से सेंटर पर बैठते है उनको वहा से हटाए जाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें