लखीमपुर : तमंचे की नोक पर ट्रक चालक से लूट, पुलिस गस्त की खुली पोल

[ घायल ट्रक चालक ]

पसगवाॖॅ खीरी। ट्रक चालक ने कुछ अज्ञात लोगों पर लूट की घटना का आरोप लगाते हुए बताया कि लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे पर कुछ असलहा धारी लुटेरों ने मेरे ट्रक को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया, साथ ही चालक परिचालक को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

आरोप है कि पसगवां कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जंगबहादुरगंज में शारदा नहर के पास बॉडर पर ट्रक चालक हरिसिंह 40 पुत्र सरदार अतर सिंह निवासी तरनतारन पंजाब को तमंचे की वट मार कर लहू लुहान कर दिया वही परिचालक परमजीत 26 पुत्र गरनान सिंह निवासी काजीपुर जिला तरनतारन पंजाब को भी पीटा जिसके सीने में चोट के गम्भीर निशान आए। बताया जा रहा है लुटेरे लूट मे ट्रक की स्टेपनी व 7 हजार रुपये, और अन्य समान ले गए है। आरोप है कि पीड़ित ने जंगबहादुरगज चौकी पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उक्त लोगो को चौकी से भगा दिया कहा पहले इलाज करा के आओ। 

घटना गुरुवार की बीती रात 1:30 की बताई जा रही हैं । लुटेरों ने घटना को अंजाम तब दिया जब चालाक परिचालक ट्रक की स्टेपनी बदल रहे थे। हरिसिंह ने बताया कि ट्रक के टायर में दिक्कत थी जिसके बाद ट्रक साइड में खड़ा किया औऱ ट्रक का टायर बदल ही रहे थें की 4, 5 लोग एक गाड़ी पर आए पहले पूछा क्या दिक्कत है उसके बाद गाड़ी से एक लड़का उतरा औऱ ट्रक में घुस गया, जब पूछा तो वह मोबाइल चार्ज करने की बात कहने लगा लेकिन युवक गाड़ी से पैसा निकालने लगा ।

जिसके बाद विवाद होने लगा औऱ फिर गाड़ी से सभी लोग उतर आए मार पीट करने लगे। मेरे सर में तमंचा मार दिया परिचालक ने जैसे तैसे मोर्चा संभला लेकिन उक्त लोग संख्या बल में अधिक थे हथियार भी थे । सुबह होने पर आस पास को जनाकारी हुई तब पुलिस चौकी जंगबहादुरगंज आये। लेकिन पुलिस बालो ने कहा यहां से जाओ पहले इलाज कराओ जाकर फिर आना। दोनों घायल चालक परिचालक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि थी।

चौकी जेबीगंज से महज डेढ़ किलो मीटर दूर हाइवे पर लूट होने से पुलिस गश्त की पोल खुलती दिख रही है । इस हाइवे पर रोजना जंगबहादुरगंज चौकी पुलिस गस्त, 112 बाइक पुलिस गश्त, 112 बुलेरो पुलिस गस्त, शक्ति मिशन पुलिस गस्त,के अलावा पसगवां कोतवाली पुलिस गस्त होती रहती है ।

घटना स्थल से महज 100 मीटर दूर पुलिस की बैठक भी ढाबे पर बनी रहती हैं । इसके बाद भी अगर लूट हो जाती हैं । ये पुलिस की बड़ी लापरवाही को उजागर करता हैं। फिर लूट होने के बाद भी सुबह 9 बजे तक घटना स्थल पर पुलिस गश्त का एक भी सिपाही का न पहुचना पुलिस गश्त की पोल खुलना नही हैं तो क्या है। सुबह होने पर 9 बजे जैसे तैसे चौकी पीड़ित पहुचे तो उन्हें भगा दिया गया कहा पहले पट्टी करा कर आओ।

जंगबहादुरगंज, गुरुवार की रात जब लुटेरों ने चालक परिचालक को अपना शिकार बनाया तो उस दौरान चालक व परिचालक के कीमती मोबाइल लुटेरों ने तोड़ दिए । सुबह होने पर घटना की सूचना दुसरो के मोबाइल से अपने ट्रांसपोटर को दी हैं।

इस संबंध में जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरविंद वर्मा ने बताया कि लूट की घटना निराधार है, दो वाहन स्वामियों के बीच झड़प हुई थी। शिकायतकर्ता की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें