
शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। मीट व्यापारी के घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व तीन लाख बत्तीस हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। नगीना सीओ प्रभात कुमार ने भारी पुलिस बल व डाॅग स्कवायड के साथ घटना स्थल का मुआयना कर पीडित परिवार से घटना के संबन्ध में जानकारी की। पीडित ने दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी मीट व्यापारी नईम अहमद पुत्र अब्दुल समी ने नगीना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात लगभग 12 बजे जब वह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर आया तो घर के कमरे में रखी अलमारी खुली देखी। अलमारी में रखे 3,32000 रुपए व सोने चांदी के जेवरात गायब थे। लाखो रुपए की चोरी की सूचना मिलते ही नगीना सीओ प्रभात कुमार ने अपराध निरीक्षक विनय कुमार, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार, रवि कुमार व डाॅग सकवायड की टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा पीडित परिवार से घटना के संबन्ध में जानकारी की।
पीडित नईम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि चोरी मोहल्ला कलालान निवासी कासिम पुत्र शामू उर्फ एहतेशामुददीन व अलताफ पुत्र महताब ने की है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। उधर घटना के संबन्ध में सीओ प्रभात कुमार का कहना है कि पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा मांमले की जांच कराई जा रही जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।