ललित कुंज आश्रम में धूमधाम से मनाया गया ललित मोहिनी महाराज का उत्सव

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित श्री ललित कुंज आश्रम में स्वामी श्री हरिदास जी महाराज की आचार्य परंपरा के आचार्य श्री ललित मोहिनी देव जू महाराज का उत्सव स्वामी श्री हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य श्री राधा प्रसाद देव जू महाराज की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वही इस मौके पर आश्रम परिसर में प्रातः कालीन बेला में समाज गायन व पूजन अर्चन किया गया। वही संध्या कालीन बेला में नेत्रहीन जनों की सेवा, विधवा माताओं की सेवा, वृद्ध माताओं की सेवा, साधु वैष्णव सेवा की गई। साथ ही मथुरा की गायन मंडली के द्वारा आश्रम परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य श्री ललित मोहिनी देव जू महाराज का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ आश्रम परिसर में मनाया गया है। जिसमें की नेत्रहीन सेवा, विधवा माताओं की सेवा वृद्ध माताओं की सेवा, साधु वैष्णव सेवा का भव्य आयोजन किया गया है।आचार्य श्री ललित मोहिनी देव जू महाराज स्वामी श्री हरिदास जी महाराज की आचार्य परंपरा के बड़े की प्रभावशाली आचार्य थे। स्वामी श्री ललित मोहिनी देव जू महाराज बड़े ही सरल स्वभाव के थे। बताया जाता है कि इन्हीं के समय काल में स्वामी श्री हरिदास जी की परंपरा में समाज गायन की शुरुआत की गई थी। वहीं उन्होंने बताया कि श्री ललित मोहिनी देव जू महाराज अपने गुरुदेव के प्रति निष्ठावान और बड़े ही सरल स्वभाव के संत थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें