
पटना । प्याज के बढ़ते मूल्य पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसे लेकर सियासत तो पहले ही गर्म थी और जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस पर ट्वीट कर आग में घी डालने का काम कर दिया। लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को गंवई अंदाज में तंज कसा है और भोजपुरी में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाया है। लालू प्रसाद यादव ने अपने दो लाइन के ट्वीट में ही राज्य के साथ केन्द्र सरकार को भी लपेट दिया है। लालू ने लिखा है मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर…पिअजवा अनार हो गईल बा…
बिहार में प्याज के मूल्य भारी वृद्धि हो गयी है। पटना विभिन्न स्थानों पर इसके मूल्य अलग-अलग है। कही इसका मूल्य 80 तो कही 90 रुपये प्रति किलो है जबकि थोक बाजार में इसका मूल्य 65 से 70 रुपये प्रति किलो है। लोगों को राहत देते हुए बिस्कोमान 35 रुपये किलो प्याज दे रहा है लेकिन यहां प्याज लेने के लिए लोगों की होड़ ऐसी मची है कि काउंटर पर बैठे कर्मचारी हेलमेट लगाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ।