लालू के लाल तेज प्रताप यादव के सीट बदलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के इस बार के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना निर्वाचन सीट बदलकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. तेज प्रताप यादव ने पटना जिला के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाई है. विगत एक सप्ताह में दो बार बख्तियारपुर का दौरा कर चुके हैं.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बख्तियारपुर इलाके में बढ़ी सक्रियता से इन चर्चाओं को बल मिलने लगा है कि क्या तेज प्रताप यादव क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ेंगे. दरअसल बीते सप्ताह में दो बार तेज प्रताप यादव बख्तियारपुर का दौरा कर चुके हैं और वहां के कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं. बाढ़ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक भुवनेश्वर सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में भी उन्होंने भाग लिया और बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बाढ़ की राजद नेत्री मधु सिंह भी उनके  साथ थीं.

मधु सिंह महाराजगंज के पूर्व सांसद और प्रभावशाली नेता प्रभुनाथ सिंह की रिश्तेदार हैं. मधु सिंह बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में खासी सक्रिय रहती हैं और उन्हें राजद का अगला उम्मीदवार भी माना जा रहा है. मधु सिंह ने भी बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की हसरत पाल रखी है. बात यदि तेज प्रताप यादव की करें तो वे फिलहाल वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके छोटे भाई तेजस्वी इसी जिले के राघोपुर से विधायक हैं. तेज प्रताप यादव के इस बार महुआ के बजाय बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

बख्तियारपुर को राजद की सेफ सीट मानी जाती है. हालांकि फिलहाल इस पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. बख्तियारपुर में यादव मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है और पहले भी यहां राजद के प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई तेज प्रताप यादव अपनी सीट बदलकर बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने आते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक