सीएम योगी की जान को खतरा, झूठी सूचना ने पुलिस की उड़ा दी नींद

गोरखपुर । सोमवार को खिचड़ी मेले की तैयारियों के बीच आई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जान को खतरा की झूठी सूचना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। डाॅयल-100 पर बेलघाट क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रचने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना देने वाला खोराबार क्षेत्र का बताया जा रहा है। जांच के बाद सूचना झूठी पाए जाने पर सूचना देने वाले मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया कि बेलघाट के रहने वाले मनोज मिश्र अब खोराबार के महुई सुघरपुर में रहता है। उसने पुलिस को सूचना देकर मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश की बात बताई थी। पुलिस के मुताबिक मनोज मिश्र ने अपने विपक्षी लक्ष्मण यादव को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री के सुरक्षा से जुड़ी गलत सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि लक्षमण यादव मुख्यमंत्री को जान से मारने की साजिश रच रहा था। वह एसयूवी गाड़ी को सीएम के काफिले में भिड़ाकर मारना चाहता है।

इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। सूचना मिलते ही गोरखपुर समेत जोन के आला अधिकारी अलर्ट हो गए। सूचना के आधार पर आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर कई घंटों की पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद मामला फर्जी निकला। हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ हुई लेकिन मामला फर्जी निकला। अब सूचना देने वाले मनोज मिश्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें