
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर ।कृष्णा कॉलेज ऑफ लाॅ, बिजनौर के एलएल0बी0 तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। लाॅ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार राठौर ने बताया कि एलएल0बी0 तृतीय सेमेस्टर में संजय शर्मा ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय तथा मानिक चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।
कृष्णा काॅलेज के प्राचार्य डा0 परवेज अहमद खाँ ने सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कृष्णा काॅलेज का परिणाम सदैव ही अत्युत्त्म रहा है। हमारा निरन्तर यही प्रयास रहता है कि छात्र/छात्राओं को काॅलेज में आधुनिक व शैक्षिक वातावरण मिले जिससे कि वह प्रोफेशनल एजुकेशन को बेहतर रुप से समझ सकें व अपने जीवन में उपयोग कर लाभांवित हो सकें।
काॅलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, विभागाध्यक्ष प्रदीप राठौर व सहायक प्रवक्ता विशाल विक्रम सिंह, डाॅ0 एम0ए0 खान, सुरेश सिंह, शिवकुमार सिंह, श्रीमति पूजा ठाकुर, कंचन चैहान, मौ0 आफाक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।