Lock Up : कंगना रनौत के शो में इन कैदियों का है जबरदस्त जलवा, इन तीन में होगी टक्कर

कंगना रनौत के शो लॉकअप अपने आखिरी पड़ाव पर है.
शो में 7 विवादित कैदी का जलवा फिलहाल कायम है.
मगर इन 3 कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर तय है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) अपने अंतिम पड़ाव पर है. फिनाले आते-आते हर कोई एक-दूसरे को पीछे करने में लगा हुआ है और जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. बीते कुछ हफ्तों में कंगना का ये शो सुर्खियों में सबसे ज्यादा आया और शो में शुरुआत से ही कई कंटेस्टेंट्स आए जो लॉकअप में अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे. सोशल मीडिया पर भी इस शो के विनर को लेकर चर्चा तेज है लेकिन असल में लॉकअप का विनर बनने की काबीलियत किन-किन कंटेस्टेंट्स में है चलिए जानते हैं.

कंगना रनौत के शो में कौन जीतेगा?

लॉकअप में आए मंदाना करीमी, पायल रोहतगी, जीशान खान, अली मर्चेंट, सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी, अंजली अरोड़ा और पूनम पांडे ने लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मगर सभी तो नहीं जीत सकते तो ऐसे में आपको क्या लगता है कि कौन जीत सकता है. शो में सभी अच्छा खेल रहे हैं लेकिन हर बार मिलने वाले वोट्स के मुताबिक मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी और पूनम पांडे शो के फिनाले तक जा सकते हैं. हालांकि ये सिर्फ एक प्रिडक्शन है क्योंकि इसका फैसला अंतिम पड़ाव पर ही आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पूनम पांडे को कड़ी टक्कर कोई दे सकता है तो वो शिवम शर्मा हैं.

आपको बता दें, एकता कपूर के इस शो को कंगना रनौत जज करती हैं और उनका ही सिक्का शो में चलता है. हालांकि शो के जेलर हर दिन कैदियों को कोई ना कोई फरमान सुना जाते हैं. अब खबरों में ये बात जगजाहिर है कि शहनागिल जेलर करण कुंद्रा की जगह आखिरी पड़ाव पर ले सकती हैं. एकता और कंगना की पहली पसंद शहनाज गिल ही थीं लेकिन कुछ चीजों के कारण वे शो का हिस्सा नहीं बन पाईं लेकिन अब वे शो में वापसी करके करण कुंद्रा को रिप्लेस कर सकती हैं.