चौथे चरण के मतदान में कई बूथों पर EVM ठप, मतदाताओं में आक्रोश

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के (47) हमीरपुर लोकसभा चुनाव के लिये सोमवार को मतदान शुरू होते ही कई जगहों पर ईवीएम खराब हो गई, जिससे मतदान काफी देर तक बाधित रहा। एक स्थान पर तो ईवीएम के खराब होने से मतदान एक घंटे तक बाधित रहा। ईवीएम के खराब होने से लाइन में खड़े मतदाताओं में आक्रोश भी देखा गया। सुबह नौ बजे तक 10.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

चौथे चरण के मतदान के लिये यहां जिला निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू कराया गया लेकिन हमीरपुर के विद्यामंदिर इण्टर कालेज में बूथ-111 में ईवीएम खराब हो गयी। आनन फानन में कर्मचारी ईवीएम को सही करने में जुट गये। करीब आधे घंटे बाद ईवीएम के सही होने पर मतदान शुरू हो सका। जिले के मौदहा क्षेत्र के कम्हरिया गांव में बूथ-315 में मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गयी। बूथ के बाहर लम्बी कतारों में खड़े मतदाताओं में असंतोष गहरा गया। यहां एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। किसी तरह से इस बूथ की मशीन चालू हो सकी।

मांचा गांव में बूथ-318 में भी ईवीएम खराब हो गयी, जिससे मतदान आधे घंटे तक बाधित रहा वहीं फत्तेपुर में बूथ-351 में भी ईवीएम मतदान शुरू होते ही दगा दे गयी। यहां भी मतदान करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। जिले के राठ व सरीला क्षेत्र में कहीं-कहीं ईवीएम के खराब होने की खबरें है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। यहां के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जहां भी ईवीएम के खराब होने की सूचनायें थी वहां तुरंत तकनीकी कर्मियों को भिजवाकर ईवीएम सही करवायी गयी है। फिलहाल सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि नौ बजे तक संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर जनपद में 10.40 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।

मतदान के दिन भी फैक्टरी में जारी है काम

निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसका मकसद लोगों का सुविधानजक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बावजूद इसके जिले के सुमेरपुर में रिमझिम इस्पात फैक्टरी खोली गयी और वहां मजदूर काम कर रहे हैं। मतदान के दिन मजदूरों से काम कराये जाने के कारण बड़ी संख्या में मजदूर मतदान से वंचित रह जायेंगे।

दिव्यांगों में दिखा मतदान को लेकर उत्साह

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मौदहा में राकेश बंटा नाम का दिव्यांग वोट डालने के लिये चौकीदार शरमन की मदद से पोलिंग बूथ पहुंचा। मतदान करने के बाद उसने बताया कि अब घर जाकर कुछ खाया जायेगा। उसने कहा कि लोकतंत्र के महा पर्व पर सभी को घर से निकलकर मतदान करना चाहिये। तमाम बूढ़े और बीमार लोग भी परिजनों की गोद में पोलिंग बूथ पहुंचे और वहां मतदान किया।

कानपुर और अकबरपुर में कई जगह ईवीएम खराब

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत कानपुर जनपद में सुबह नौ बजे तक आठ फीसदी मतदान हुआ। अकबरपुर लोकसभा सीट पर 8.40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में रुकावट आई। बर्रा टू के आरएस स्कूल में ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं ने हंगामा भी काटा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने भी मतदान किया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें