रसोई गैस के दामों में लगी आग, दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस की कीमत 496.14 रुपये

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की गैस-तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने एक मई से रसोई गैस कीमतों में इजाफा किया है। नई दरे आज से ही लागू हो गई है। दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 0.28 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि मुम्बई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 0.29 रुपये बढ़ गई है।

दिल्ली और मुम्बई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 06 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। तेल कंपनियों की ओर से एक माह के भीतर दो बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए है। इससे पहले एक अप्रैल को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम पांच रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपये हो गई थी। वहीं फरवरी माह के अंत में घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया था।

एक मई से सब्सिडी वाले सिलेंडर की नई कीमत

दिल्ली-496.14 रुपये

कोलकाता-499.29 रुपये

मुम्बई -493.86 रुपये

चेन्नई -484.02 रुपये

एक मई से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की नई कीमत

दिल्ली-712.50 रुपये

कोलकाता-738.50 रुपये

मुम्बंई -684.50 रुपये

चेन्नई-728.00 रुपये

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें