लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 31 पीसीएस बने आईएएस…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति के लिए वर्ष 2017 की रिक्तियों की तुलना में 34 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।

संघ लोक सेवा आयोग के विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सोमवार को प्रदेश के 34 में से 31 पीसीएस अधिकारी पदोन्नति प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बन गये। विभागीय पदोन्नति समिति ने पीसीएस अधिकारियों के नाम के साथ भेजे गये रिकार्ड की जांच करके उत्तर प्रदेश के 31 पीसीएस को पदोन्नति देते हुए आईएएस बना दिया।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश की ओर से मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल शामिल हुए। समिति ने राजेश कुमार त्यागी, मनोज कुमार, राधेश्याम, शेष नाथ, नीरज शुक्ला, उमेश मिश्रा, राकेश कुमार मिश्र-द्वितीय, राकेश कुमार-प्रथम, अवनीश कुमार शर्मा, रेनू तिवारी, शेष मणि पांडेय, राम नरायन सिंह यादव, रविशंकर गुप्ता, राजेश कुमार राय, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, हरि प्रताप शाही, राम नेवास, संतोष कुमार, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय, दिनेश चंद्र, प्रेम प्रकाश सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अरुण प्रकाश, रण विजय यादव, राजाराम, राम सिंहासन प्रेम, डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया और चन्द्रशेखर को आईएएस में पदोन्नति दी है।

ये नहीं बन सके भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

विभागीय पदोन्नति समिति ने प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह-प्रथम, उदयी राम और भीष्म लाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने से रोक दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें