यात्रीगण कृपा ध्यान दे : नए साल में बदले समय से चलेंगी कई ट्रेनें

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन नए साल के अप्रैल महीने से लखनऊ मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को बदले समय से चलाएगा।  रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में अप्रैल से पांच से दस मिनट का बदलाव किया जाएगा। फिलहाल अभी ट्रेनें अपने नियत समय से ही चलेंगी।

उन्होंने बताया 

रेलवे काठगोदाम-देहरादून के बीच 12092/12091 नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय और दिन में परिवर्तन किया जाएगा। इसलिए लखनऊ मंडल से गुजरने वाली लगभग छह ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो जाएगा।

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन 12092 काठगोदाम-देहरादून नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 02 अप्रैल से बदले हुए समय व दिन से चलेगी। वापसी में भी इस ट्रेन के समय व दिन में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पर बदले हुए समय 08.10 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के लखनऊ जंक्शन से चलने के समय में परिवर्तन नहीं होगा। इसके अलावा 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी।

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम स्टेशन से रात 09.45 बजे से छूटेगी। 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन से सुबह 09.10 बजे छूटेगी। 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन से दोपहर 03.20 बजे छूटेगी। जबकि 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन से सुबह 09.10 बजे अपने बदले समय से चलेगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें