लखनऊ : तेज रफ्तार ने छीनी मासूम छात्र की जिंदगी ,मां और बहन के साथ स्कूटी से निकला था स्कूल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

 लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह बेटे और बेटी को स्कूटी पर बैठा कर स्कूल छोड़ने निकली महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई।रायबरेली रोड के सभाखेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार परिवहन की बस ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी,अनियंत्रित स्कूटी को महिला चालक संभाल न पाई और बच्चों समेत बस के आगे सड़क पर जा गिरी।इस बीच लापरवाह बस चालक ने बस की रफ्तार और बढा दी और सड़क पर गिरे बेटे पर बस का चक्का चढ़ाते हुए फर्राटा भरता आंखों से ओझल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साहू कालोनी में हरिकरण सिंह का परिवार रहता है, हरिकरण सैन्य कर्मी हैं और वर्तमान समय में राजस्थान में तैनात हैं।राजधानी में उनकी पत्नी सपना,बेटी राखी और बेटा अभिमन्यु रहते हैं।बारह वर्षीय बेटा अभिमन्यु लखनऊ पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है वहीं बेटी राखी कक्षा आठ में शिक्षा ले रही है।गुरुवार की सुबह मां दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने स्कूटी से निकली।सभाखेड़ा मोड़ से जैसे ही वो रायबरेली रोड पर मुड़ी कि शहर की तरफ आ रही तेजरफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी।हादशे में बेटा बस के नीचे आ गया और उसने मां की नजरों के सामने दम तोड़ दिया वहीं मां के दाहिने हाथ की हड्डियां टूट गयीं,बेटी राखी को मामूली चोटें आईं।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बच्चों को नजदीकी एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

पीजीआई कोतवाली निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है जल्दी ही बस ओर चालक खोज लिये जाएंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें