लखनऊ : राज्य आपदा मोचन बल उ०प्र० ने मनाया स्थापना दिवस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजनौर, लखनऊ। राज्य आपदा मोचन बल ने नूरनगर भदरसा बिजनौर स्थित मुख्यालय में अपना स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीजी पीएसी डॉ० केएस प्रताप कुमार के साथ सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी प्रभाकर चौधरी मौजूद रहे।

एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार ने आधुनिक उपकरणों के बारे जानकारी दी साथ ही जवानों द्वारा ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों को, रोप रेस्क्यू के माध्यम से बिल्डिंग में फंसे लोगोंको व डॉग दस्ते के द्वारा राहत एवं बचाव का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा एसडीआरएफ प्रांगण में नवनिर्मित ओपन जिम एवं बच्चों के पार्क का उद्दघाटन भी किया गया। वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्डउ इन्फ्ले टेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी व सफल रेस्क्यू किया जा सके।

साथ ही साथ एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो, पुलिस के जवानो, लेखपालो व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें