लखनऊ : नौकरी से हटाया तो लगा दी आग, गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख- पुलिस ने भेजा जेल 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

गोसाईगंज, लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बेली खुर्द निवासी अमरदीप (27) पुत्र रमाशंकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

एस एच ओ दिनेशचंद्र मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मगहुआ़ं निवासी गौतम भट्ट पुत्र रमाशंकर की ओर से 14 नवंबर 2023 को पुलिस को दी गई जानकारी में उसकी ओर से खुद को अर्बन हाईजीन इंड्रस्ट्रीज कंपनी का प्रोपराइटर बताया गया और बेली खुर्द गांव स्थित गोदाम में माल रखे जाने की जानकारी दी गई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार 11 नवम्बर की शाम 6 बजे के आसपास उसे गोदाम में आग लग जाने की जानकारी दी गई। जब वह मौके पर पहुंचा तब तक गोदाम में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो चुका था। इस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से अमरदीप गौतम पर गोदाम में आग लगा देने का संदेह व्यक्त किया गया। शिकायत के आधार पर गोसाईंगंज पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने अमरदीप को दोषी पाया। तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र की अगुवाई में गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक भारत कुमार यादव तथा उप निरीक्षक कृष्ण शंकर यादव ने अभियुक्त को 29 नवंबर के दिन 12:50 बजे  बेली चौराहा जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें