मेड इन चाइना बंद, अब हरियाणा की रैपिड किट से होगा कोरोना टेस्ट

  • केंद्र ने साउथ कोरियन कंपनी की रैपिड किट को दी मंजूरी
  • हरियाणा के मानेसर में होगा किट का उत्पादन
  • पहले लॉट में हरियाणा को मिली 25 हजार किट, 75 हजार की डिलिवरी बाद में होगी

चंडीगढ़ । देशभर में चाइना की कोरोना रैपिड टेस्ट किट की किरकिरी होने के बाद अब साउथ कोरियन कंपनी को इसका ऑर्डर दिया गया है। बुधवार को केंद्र सरकार और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर इंडस्ट्री क्षेत्र में बनी रैपिड किट की पहली खेप (25 हजार) को मंजूरी दे दी। केंद्र की मंजूरी के बाद हरियाणा ने गुरुवार से इस किट से कोरोना टेस्ट शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

समूचे देश में चाइना की रैपिड टेस्टिंग किट की गुणवत्ता को लेकर विवाद छिड़ने के बाद हरियाणा सरकार ने भी चाइना को दिया एक लाख रैपिड किट का आर्डर रद्द कर दिया था। इस बीच गुरुग्राम के मानेसर स्थित साउथ कोरिया की कम्पनी एसडी बायो-सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने रैपिड टेस्ट किट तैयार करने के बाद हरियाणा सरकार से मंजूरी मांगी थी।
हरियाणा सरकार की मंजूरी मिलने के बाद यह मामला केंद्र के पास पहुंचा। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद बुधवार को कोरियन कंपनी की किट के साथ टेस्ट का रास्ता साफ हो गया।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि कोरियन कंपनी को हरियाणा सरकार ने एक लाख किट का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा को 25 हजार किट की डिलीवरी दे दी है और बाकी 75 हजार किट बाद में मिलेंगी। उन्होंने बताया कि चाइना ने 780 रुपये के हिसाब से रैपिड टेस्ट किट मुहैया करवाई थी लेकिन साउथ कोरियन कंपनी की किट 380 रुपये में उपलब्ध होगी।