
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन को डाक के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजा है। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह और विधायक लीना जैन के साथ गंजबासौदा रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। विधायक ने पुलिस को शिकायत कर पत्र को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाजपा विधायक को सोमवार दोपहर बाद धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस अलर्ट करने के साथ गंजबासौदा के रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए विधायक लीना जैन ने बताया कि सोमवार दोपहर 2:30 बजे डाक के द्वारा उनके कार्यालय में पत्र आया था।

पत्र खोलकर पढ़ने पर उसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, विधायक लीना जैन, पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और शासकीय चिकित्सालय को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। लीना जैन ने बताया कि पत्र मिलते ही उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और उसे पत्र सौंप दिया।
पत्र भेजने वाले ने अपने नाम की जगह बम बनाने वाला लिखा है। पुलिस ने आईपीएस की धारा 706, 707 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विधायक के घर और कार्यालय पर भी सुरक्षा व्यवस्था की है। साथ ही उनका हिदायत दी गई है कि जिले के भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षा दे सकें।

इस पूरे मामले पर विदिशा एसपी विनायक वर्मा ने मीडिया को बताया कि पोस्टल विभाग के माध्यम से पुलिस आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पोस्टकार्ड को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसे बसौदा से ही पोस्ट किया गया है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल से डॉग स्क्वॉड बुलाकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विधायक का घर और कार्यालय, जिला अस्पताल सभी स्थानों की चेकिंग सोमवार शाम को करवा ली गई है।

इसके अलावा विदिशा पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, अस्पताल और बस स्टैंड पर मेटल डिटेक्टर लगाकर आने जाने वालो पर नजर रखी जा रही है। विदिशा एसपी ने बताया कि रेलवे के संबंध में जीआरपी और आरपीएफ को ब्रीफ कर दिया गया है। खत में देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम लिखा गया था इसलिए मुख्यायल को भी ब्रीफिंग दे दी गई है। पुलिस हैंडराइटिंग समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।