Madurai Train Fire : लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, आग लगने की वजह आयी सामने

तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लगी है। आग गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते हुई । कोच में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मुशक्कत करनी पड़ी। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के एक यात्री कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर मदुरै यार्ड में निजी कोच में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

रेलवे द्वारा ट्रेन में लगी आग से मरने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।

खाना पकाने की कोशिश में हुआ हादसा

दक्षिणी रेलवे ने बताया कि आग शनिवार सुबह 5.15 बजे लगी और आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा कर्मियों ने सुबह 7.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू का एक बैग शामिल था, जिससे पता चलता है कि वहां खाना पकाने की कोशिश की गई । रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में कोच को नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था और 17 अगस्त को लखनऊ से इसकी यात्रा शुरू हुई थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना का लिया संज्ञान

मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवम रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश योगी आदित्यनाथ ने किया ।

मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)

1.1070 (टोल फ्री)

2.9454441081

3.9454441075

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें