मैगलगंज खीरी : कलश यात्रा के साथ 25वां श्री महारुद्र यज्ञ का हुआ शुभारम्भ

मैगलगंज खीरी। श्री टेढ़े नाथ धाम गोमती तट निकट मगदापुर में कलश यात्रा के साथ 25 वां श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री टेढ़ेनाथ महराज के पावन पवित्र स्थल गोमती तट पर कल्याणार्थ रूद्र महायज्ञ का आयोजन आरम्भ किया गया जिसमें क्ष्रेत्र के लोग सनातन संस्क्रति धर्म रक्षा के हित में तन मन धन से अपार सहयोग करके श्री टेढ़ेनाथ जी के यह यज्ञ समारोह में सम्मलित हुए।

इस यज्ञ आयोजन के अध्यक्ष स्वमं श्री टेढ़ेनाथ महराज जी है। इस आयोजन में विशेष आकर्षण श्री बृन्दावन धाम की मशहूर श्याम प्रिया रास मंडल के स्वामी सुरेस चन्द्र के द्वारा बाल लीलाओं का दर्शन कराया जायेगा तथा दूर दूर से संत महात्मा भी पधार रहे है। जिनकी अमृत मयी वाणी सुनकर जीवन को धन्य बनाये यज्ञ आयोजन में कलश यात्रा में सैकड़ो की शख़्या में भक्त गण उपस्थित हुए ।

आपको बता दें कि कलश यात्रा में सभी भक्त जन यज्ञ अध्यक्ष श्री टेढ़ेनाथ नाथ जी महराज, यज्ञाचार्य पंडित मुन्नू लाल मिश्र ,यजमान पंडित रामनरेश अवस्थी ,प्रेम चन्द्र गिरी ,अजयपाल गुप्ता विमलेश मिश्रा, वीरेन्द्र शुक्ला, एवं रामासरे बाजपेयी, प्रमोद बाजपेयी, रामबहादुर बाजपेयी, उमेश शुक्ला,सुनील शुक्ला,एवं सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें