महाराजगंज : एंटी रोमियो टीम ने नारी सुरक्षा की दी जानकारी, जागरूकता

भास्कर ब्यूरो…

सिसवा बाजार, महाराजगंज l नगर पालिका सिसवा के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को एंटी रोमियो टीम द्वारा कॉलेज की छात्राओं व स्काउट गाइड को मिशन शक्ति के तहत जागरूक करते हुए मिशन शक्ति जागरूकता कार्ड बांटा गया। टीम प्रभारी सुभाष गिरी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रदेश के सभी थानों में शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है।

इन अपराधो में संलिप्त पाए गए अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा दोषी व परिवारजनों की काउंसलिंग की जाती है। उन्होंने छात्राओं में मिशन शक्ति का जागरूकता कार्ड बांटते हुए नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व 1090 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप को कोई असुविधा होती तो तुरंत नंबर डायल करे, नाम आपका गोपनीय रखा जाएगा, प्रधानाचार्य गजानंद मणि त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह कदम महिला सुरक्षा के प्रति मील साबित होगी।

इस मौके पर कांस्टेबल हैदर अली, महिला आरक्षी आध्या राय, निशा पांडेय, डीओसी स्काउट राम नारायण, अभिषेक श्रीवास्तव, रोहन यादव, उदय प्रकाश मिश्रा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, परमानंद पांडेय, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें