महराजगंज : डीआईओस के आदेश पर CBSE प्रधानाध्यापक की स्काउट गाइड कार्यालय पर बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महराजगंज । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था महराजगंज के तत्वावधान में जिले के समस्त सी0बी0एस0सी0 जो बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ स्काउट गाइड संचालन के लिए जिला संस्था कार्यालय पर बैठक की गयी। बैठक का शुभारंभ प्रार्थना कर किया गया, उसके बाद सभी प्रधानाध्यापक का परिचय के साथ विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव संजय मिश्रा ने बताया स्काउटिंग ऐसी संस्था है जो बच्चों को अनुशाषित के साथ समाज मे अग्रसर हो रहे है, एक बड़ी संख्या में बच्चे विद्यालय में है शिक्षा के स्तर पर बच्चे अपने आगे की ओर अग्रसर हो रहे।

यह शाशन की गाइड लाइन है की समस्त विद्यालय को स्काउटिंग से जोड़ा जाय और उसके मूलबिंदु के बारे जानकारी देते हुए उन्हें समाज मे विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक से लेकर अन्य चीज़ों में बच्चों को स्काउटिंग के बारे में जानकारी दिया जाय।सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट नौशाद अली सिद्धकी ने बताया की स्काउटिंग के मूल भूत उद्देश्यों से सीबीएससी के बच्चे अनभिज्ञ है। इस पर शाशन ने गहन किया कि बच्चों की एक्टिविटी के लिए स्काउट गाइड समस्त विद्यालय में अनिवार्य कर दिया गया जिसको लेकर हम सभी इसकी बैठक किये है।

लीडर ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया स्काउटिंग से बच्चों को सामाजिक मूलभूत का ज्ञान होता है जिससे बच्चे समाज की नई दिशा में चलकर अपनी एक्टिविटी को मजबूत करते है। उसके बाद विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, टीम रजिस्टर्ड कर कैसे संचालित करना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्धकी डीओसी स्काउट राम नरायन, एडीओसी शशांक गुप्त, जिला सचिव संजय मिश्रा, लीडर ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, आईटी दुर्गेश उपाध्याय, उमेश गुप्ता, सुरेश तिवारी, सोनू नायक, रोहन यादव, जीवेश मिश्र , अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, राजीव कुमार, सन्तोष यादव, अमन पांडेय, शिवेंद्र सिंह समेत जिले के समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें