महाराजगंज : स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर जनपद भर में किया गया ध्वजारोहण

दैनिक भास्कर व्यूरो

महाराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना दी और कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम उन लोगों को याद करते हैं, जिनके बलिदान के परिणामस्वरूप हमे आजादी मिली। लेकिन हमें हरदिन उन लोगों को याद करना चाहिए और उनके बलिदान से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।

पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ पर भारतवर्ष की आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा भारत सरकार से पदक प्राप्त करने वाले एवं यूपी-112 पुलिस मुख्यालय से 09 प्रशस्ति पत्र पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को वितरित किए गए।

भारत सरकार व यूपी-112 पुलिस मुख्यालय द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दी गयी।तत्पश्चात उनके द्वारा अपने कर्तव्यपथ पर अडिग रहकर अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीर शहीद पुलिसकर्मियों के 05 परिजनों को सम्मानित किया गया । तथा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 16 व्यक्तियों के पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने ब्लॉक कार्यालय, साधन सहकारी समिति पनियरा, पनियरा मदरसा, मोतीलाल पब्लिक स्कूल भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय जड़ार, में झंडा फहराया तो वही ग्राम पंचायत महदेईया मे स्वतंत्रता सेनानी परिवार को सम्मानित किया।

वही पनियरा रेंजर जगदंबा पाठक ने रेंज कार्यालय पर और पनियरा थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह ने पनियरा थाने पर झंडा फहराया। वही राम रतन पीजी कॉलेज रामपुर मंसूरगंज में प्रबंधक रामचंद्र यादव ने झंडा फहराया। इस दौरान गणेश प्रजापति, मनोज यादव, बीजेपी जिला महामंत्री राजेश यादव उर्फ बबलू यादव, सुनिल कन्नौजिया, शैलेश पाल, सतीश सिंह साहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें