महाराजगंज : मगरमच्छ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज। ठूठीबारी नदी और नालों से निकल कर आबादी वाले स्थानों पर मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण परेशान हैं। ठूठीबारी के रामनगर सड़क किनारे स्थित पोखरे से सटे एक दुकान की पास मगरमच्छ जैसे खतरनाक जलचर जीव दिखने से लोग दहशत के साए में आ गए। ग्रामीणों के सूचना पर वनकर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया।स्थानीय कस्बे के टैक्सी स्टैंड सटे रामनगर तिराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक चाय की दुकान के समीप मगरमच्छ जैसे खतरनाक जलचर दिखा।

आबादी वाले स्थानों पर विशालकाय मगरमच्छ निकले से लोगो में दहशत का माहौल भी देखा गया है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे मधवलिया रेंज वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार, वन दरोगा रामप्रसाद, वनरक्षक मार्कंडेय पाठक, जान मोहम्मद चौकीदार व नवीन उपाध्याय की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर रस्सी से उसके जबड़े व पूंछ को बांधकर वंनकर्मियो ने अपने कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें