महाराजगंज : नेपाल में सोने की तस्करी में एक भारतीय सहित सात गिरफ्तार

भास्कर व्यूरो

सोनौली/महाराजगंजl सोने की तस्करी के आरोप में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय, एक चीनी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दुबई से तस्करी का सोना लाने वाले दो लोगों से मिले सुराग के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। बताते चलें कि काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय की टीम ने रुपन्देही के भैहरवा हवाई अड्डे से करीब एक किलो सोने के साथ कपिलवस्तु के 29 वर्षीय संदीप चंद ठाकुरी और 42 वर्षीय सुरेश बहादुर शाही को गिरफ्तार किया है। इनके बयान व जानकारी के आधार पर पुलिस ने काठमांडू से चीन के एक युवक लोपसांग गल्सन व दिल्ली कृष्णानगर के अमन राजपूत को पकड़ा। इसके अलावा तीन नेपाली नागरिक भी इस मामले में पकड़े गए हैं।

पुलिस ने ठाकुरी के पास से 572.160 ग्राम सोना और शाही के पास से 316.81 ग्राम सोना बरामद किया है। सोने के व्यापार में चीनी और भारतीयों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस कनेक्शन का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों को बरामद सोने के साथ त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया हैं।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें