महाराजगंज : पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

शैलेष प्रताप बने लक्ष्मीपुर चौकी के नए इंचार्ज

दैनिक भास्कर   

ठूठीबारी/महाराजगंज। भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी के प्रभारी सहित चौकी पर तैनात सभी आठ पुलिसकर्मियों के कर्तव्य पालन लापरवाही के चलते एसपी डॉ० कौस्तुभ ने देर रात लाइन हाजिर कर दिया। कार्यवाही के बाद चौकी पर नए इंचार्ज की पोस्टिंग भी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर के सरहदी ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस क्षेत्र में अवैध तरीके से सामानों की तस्करी की बातें सामने आती रहती है। इसी चौकी पुलिस से संबंधित तमाम शिकायते, जनसुनवाई में शिथिलता बरतने, व कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के चलते चौकी प्रभारी विजय कुमार दिवेद्वी सहित अमन सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र राव, अश्वनी यादव, दिनेश कुशवाहा, राजेश चौहान, देवेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, राम बाबू पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

बीती देर रात महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर शैलेष प्रताप को लक्ष्मीपुर चौकी का नया इंचार्ज भी नियुक्त कर दिया है। एसपी के इस बड़ी कार्यवाही से पुलिसिया महकमे में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें