महाराजगंज : त्वरित न्याय दिलाने में विश्वास रखते हैं पुलिस अधीक्षक

भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक  डा0 कौस्तुभ द्वारा कार्यालय में जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से आए फरियादी जनता से मिलते हुए कहा कि हम समाजिक परिवेश में जिते हैं। आप लोग अपने को फरियादी न समझे, हमारी पहली प्राथमिकता है कि आप लोगों को त्वरित न्याय मिले ताकि बार बार मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।

पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं को सुन कर जनपद के थानेदारो को निर्देशित किया कि हर हाल में जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करें, ताकि उन लोगों  को मुख्यालय पर ना आना पड़े, उसके लिए जरुरत पड़े तो हर थाने पर एक पुलिस कर्मी को लगाया जाय तो जनता जनार्दन की बातों को सुनकर उनके समस्याओं का निस्तारण करें, ऐसा न करने पर जिस थाने से अधिक शिकायत आयेंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । वहां पर मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत दिनों बाद जिलें के एक कर्मठ और ईमानदार पुलिस अधीक्षक मिला है उनकी कार्य शैली एक दशक पहले जनपद में तैनात  कप्तान तरुण गाबा की याद दिलाती है। पुलिस कार्यालय में आये फरियादिओ ने भास्कर संवाददाता को बताया कि ऐसा अधिकारी हों तो न्याय के लिए दरदर नही भटकना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें