महाराजगंज : क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

महाराजगंज। सिंदुरिया जिले में मिठौरा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत विकास खण्ड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज प्रथम दिन शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामहरख गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अधिकार असीमित है, उसका हम सभी को जानकारी प्राप्त कर लाभ लेना चाहिए।

प्रमुख प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मास्टर ट्रेनर कल्पना शुक्ला ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य के विषय में जानकारी दी जा रही है ,जिससे ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के कार्य योजना में सम्मिलित कर विकास किया जा सकता है। डीपीडीटी की जानकारी देते हुए पंचायती राज व्यवस्था, मातृभूमि योजना, 73वें संविधान संशोधन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी देकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक रघुबंश कुशवाहा, श्याम सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुरेश चंद कनौजिया सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें