मैनपुरी : भाकियू(किसान) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अतिवृष्टि से किसानों का हुऐ नुकसान के मुबाबजे को लेकर दिया ज्ञापन

किशनी/मैनपुरी। पिछले कई दिनों से जनपद में लगातार हो रही बरसात से जहां गरीबों के आशियानों पर आफत टूटी है वहीं किसानों के खेतों की फसलें तहस नहस होगई है। भा0कि0यू0 (किसान) ने किसानों के नुकसान को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (किसान) के करीब दो दर्जन पदाधिकारीगण तहसील पहुंचे और एसडीएम रामनरायण वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने बताया कि जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। कइयों के कच्चे घर ध्वस्त हो गये तो बाकियों के खेतों में खड़ी धान, बाजरा, मक्का तथा आलू इत्यादि की फसलें खेतों में सड़ गई। प्रकृति के इस प्रकोप की मार ही आमोखास पर पडी है। यूनियन द्वारा मांग की गई कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा बर्बाद हुई फसलों की तथा गिरे मकानों का सर्वे कराया जाय साथ ही पीडि़तों के लिये मुआबजे की राशि तय की जाय।

इस मौके पर डा0 अभिषेक सिंह, दीपक कुमार, राघवेन्द्र चौहान, रामबीर यादव, अनुराग सक्सेना, अमित दुबे, नीरज यादव, रिन्कू तिवारी, अमरेन्द्र तिवारी, श्यामबिहारी दुबे, अशोक दुबे, रोहित मिश्रा, श्यामतिवारी, चन्द्रपाल जाटव, श्रीपाल शाक्य, चन्दन सिंह, सोनेलाल जाटव सहित दो दर्जन से ज्यादा किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें