मैनपुरी : पति ने भाई और भाभी के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी को पीटा

  • पीड़िता की जेठानी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था

किशनी/मैनपुरी। अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में पानी वाली कहावत तब चरितार्थ हो जाती है जब अपने को बलिष्ठ समझने वाला पुरूष अपना पुरूषार्थ दिखाने के लिये एक महिला के साथ गाली गलौज, मारपीट और अमानवीय अत्याचार करता है। कुसमरा निवासी रूबी बेगम के साथ भी यही हुआ। रूबी बेगम पत्नी सलीम खां निवासी वार्ड संख्या एक कुसमरा ने तहरीर दी कि पानी भरने को लेकर उसके जेठ उस्मान खां ने उसके साथ जमकर मारपीट की। चीखने चिल्लाने के बाद उसका पति सलीम, जेठानी संजीदा बेगम तथा चिराग पुत्र सिराजुद्दीन ने उसके साथ जमकर मारपीट की। रूबी ने बताया कि वह चार माह से गर्भवती है। बाबजूद इसके उसका पति उसके पेट पर बैठ गया और गली दबाया। थाने में पीडिता की जेठानी खुशनाज पत्नी इशरत खां भी आई थी। खुशनाज ने बताया कि उक्त परिवार में कोई भी ब्यक्ति ऐसा नहीं है जो नशेडी न हो।

उसके साथ भी दहेज को लेकर रोजाना मारपीट होती थी। एक दिन सभी ने उसे भी मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आज उसका मामला कोर्ट में लम्बित है। रूबी ने बताया कि उसके माता पिता गुजर चुके हैं। एक भाई है जिसे उक्त लोग फोन भी नहीं करने देते जबकि शादी को मात्र चार साल ही हुये हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।